योग्यता, तकनीकी तथा डिवाइस के प्रयोग का ध्यान किये बिना सभी प्रयोगकर्ताओं को वेबसाइट की पहुंच सुनिश्चि करने के लिए वचनबद्ध हैं। यह इस उद्देश्य के साथ बनायी गई है कि सभी प्रयोगकर्ताओं की अधिक पहंुच हो तथा वे इसका प्रयोग कर सकें। परिणामस्वरूप, इस वेबसाइट को विभिन्न प्रकार के डिवाइस से देखा जा सकता है। जैसे वैब-एनेबैल्ड मोबाइल डिवाइस, वैप फोन्स, पी डी ए तथा अन्यं इस वेबसाइट की सूचनाओं को असमर्थ लोगों तक पहुंचाने के लिए हमने अधिकतम प्रयत्न किये हैं। उदाहरण के लिए, स्पष्ट रूप से देखने में असमर्थ एक प्रयोगकर्ता, सहायक तकनीकी जैसे स्क्रीन रीडर्स तथा मैगनीफासर्स के प्रयोग से इस वैबसाइट का प्रयोग कर सकता है।
ळमारा उद्देश्य मानकों का अनुकरण करने, प्रयोज्यता के सिद्धान्तों का पालन करने तथा सर्वमान्य डिजाइन तैयार करने में है जिससे इस वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं को सहायता मिलेगी। इस वैबसाइट को ग्भ्डज्स् 1.0 ट्रांजिशनल का प्रयोग करते हुए डिजाइन किया गया है तथा वल्र्ड वाइड वैब कंसटोरियम (W3C) द्वारा स्थापित वैब कंटेंट एक्सैसेबिलिटी गाइडलाइन्स (WCAG) 2.0 के निर्देशों का प्रायरिटी टू ( Level AA) स्तर का पालन करती है। इस वैब साइट की सूचनाओं का कुछ भाग, अन्य बाहरी वेबसाइट से जुड़ने के समय भी प्राप्त की जा सकती है। अन्य बाहरी वेबसाइट विभिन्न विभागों द्वारा बनायी गयी हैं। जो कि इन साइट्स की पहुंच के लिए जिम्मेवार हैं।
हमारे पाठकों के लाभार्थ इस वेबसाइट का हिन्दी अनुवाद भी बनाया गया है।
इस वेबसाइट पर पहुंचने से सम्बन्धित कोई समस्या या सुझाव हो तो सहयोगी ढंग से प्रतिक्रिया करते हुए हमें ई-मेल द्वारा सूचित करें।