उत्तराखण्ड राज्य में ऊनी व्ययसाय की असीम संभावनाओं दृष्टिगत् उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा राज्य में चम्बा, अल्मोड़ा व श्रीनगर मुख्य केन्द्र के अधीन 20 उत्पादन केन्द्र के माध्यम से खादी के अन्तर्गत ऊन की कताई व बुनाई का कार्य किया जाता है। जिससे कि उत्तराखण्ड में रोजगार के अवसर सृजित किये जा सकें।
उत्तराखण्ड ऊन योजना के अर्न्तगत अल्मोड़ा एवं श्रीनगर गढ़वाल केन्द्र में फिनिशिंग एवं कार्डिग प्लान्ट तथा बागेश्वर एवं चम्बा (टिहरी) में कार्डिग प्लान्ट स्थापित है जिसके माध्यम से स्थानीय कारीगरां, संस्थाओं/समितियों तथा विभागीय केन्द्रां द्वारा ऊन तथा ऊनी माल की कार्डिगं एवं फिनीशिंग की जाती है। राज्य में ऊन योजना के 20 उत्पादन केन्द्र एवं 10 बिक्री केन्द्र जनपदवार संचालित हैं।